Pages

Thursday, September 26, 2013

भारतीय सैलानियों को लुभाने का मिशन यूएसए

Golden Gate Bridge
अमेरिका के समन्वित टूरिज़्म-मार्केटिंग संगठन ब्रांड यूएसए ने अपना दूसरा इंडिया ट्रैवल मिशन पूरा किया। इसका आयोजन 22 से 26 सितंबर, 2013 को नई दिल्ली और मुंबई में किया गया था। मिशन में 47 प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया जो अमेरिका में विभिन्न पर्यटन मंजिलों, आकर्षक स्थलों, होटलों और पर्यटन ठिकानों की प्रबंधन कंपनियों के 31 संगठनों का प्रतिनिधित्व कर रहे थे।

इस ट्रैवल मिशन ने मुंबई में 23 सितंबर और नई दिल्ली में 25 सितंबर को दो इंटरेक्टिव सेशन आयोजित किए। इससे अमेरिकी प्रतिनिधियों को भारतीय पक्षों के साथ अपने संबंधों को मजबूत बनाने का मौका मिला। इसमें आमंत्रित मेहमानों में भारत के ट्रैवल कारोबार से जुड़े लोगों के अलावा विमान सेवाओं के प्रतिनिधि, होटल उद्योग के प्रतिनिधि व टूर ऑपरेटर शामिल थे। इसके अलावा, नई दिल्ली में 26 सितंबर को ट्रैवल मीडिया के लिए अलग से संवाद की व्यवस्था की गई थी जिसमें ट्रैवल ट्रेड और कंज्यूमर मीडिया से जुड़े पत्रकारों ने हिस्सा लिया।

पिछले कुछ सालों में भारत से अमेरिका जाने वाले यात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। अमेरिकी वाणिज्य विभाग द्वारा हाल में जारी आंकड़ों के मुताबिक, सैलानियों को अमेरिका भेजने वाले 20 अव्वल देशों में भारत का 12वां स्थान है, कुल 724,433 यात्री अमेरिका पहुंचे जो पिछले साल के मुकाबले 9.2 फीसदी वृद्धि है। साल 2012 में, पैसे खर्च करने के मामले में भारतीय सैलानियों का स्थान 10वां रहा और उन्होंने कुल 4.9 अरब डॉलर खर्च किए यानी पिछले साल के मुकाबले 11 फीसदी अधिक।

Hawaii Islands
मिशन को मिली जबर्दस्ती कामयाबी के मद्देनज़र, ब्रांड यूएसए के वाइस प्रेसीडेंट, ग्लोबल पार्टनरशिप डेवलपमेंट, जे ग्रे ने कहा कि हम ट्रैवल उद्योग में अपने सहयोगियों से मिले जबर्दस्त सहयोग के लिए उनके आभारी हैं। इस प्रकार के आयोजन अमेरिका को पर्यटन मंजिल के तौर पर प्रचारित करने में अहम् भूमिका निभाते हैं और हम इनके माध्यम से ज्यादा से ज्यादा भारतीय यात्रियों को हमारे देश में उनके लिए उपलब्ध असीमित अवसरों के बारे में बताते हैं।

ब्रांड यूएसए द्वारा हाल में मार्केटिंग प्रतिनिधि नियुक्त की गई कंपनी सार्था ग्लोबल की प्रबंध निदेषक शीमा वोहरा ने कहा, ’’ट्रैवल मिशन अमेरिकी सप्लायरों द्वारा अपने ट्रैवल भागीदारों को पर्यटन मंजिलों के बारे में जानकारी मुहैया कराने वाला उपयुक्त और लाभकारी मंच है जो उन्हें परस्पर फायदेमंद व्यावसायिक सौदों को साकार करने में मदद करता है।‘‘

ब्रांड यूएसए में 7 एम टूर्स एलएलसी, बेवेरली हिल्स कॉन्फ्रेंस एंड विजि़टर्स ब्यूरो, कैलीफोर्निया एकेडमी ऑफ साइंसेज़, सीज़र्स एंटरटेनमेंट, च्वॉयस होटल्स इंटरनेशनल, डिज़्नी पार्क्स यूएसए, फेयरमॉन्ट रैफल्स होटल्स इंटरनेशनल, लास वेगस कन्वेंशन एंड विजि़टर्स अथॉरिटी, मैकीज़, एनवाइसी एंड कंपनी, मैडम तुसाद्स न्यूयार्क, एम्पायर स्टेट बिल्डिंग ऑब्ज़रवेटरी, न्यूयार्क वॉटर टैक्सी, ब्रॉडवे कलेक्शन, पैपिलॉन ग्रैंड केन्यॅन हेलीकॉप्टर्स, फिलाडेल्फिया कन्वेंशन एंड विजि़टर्स ब्यूरो, सैन फ्रांसिस्को ट्रैवल एसोसिएशन, सैन्स इंक्रेडिबल वैकेशंस, सी वर्ल्ड पार्क्स एंड एंटरटेनमेंट, सिमॉन शॉपिंग डेस्टिनेशंस, स्टारवुड एशिया पैसिफिक होटल्स एंड रेसोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड, सनडेन हेलिकॉप्टर्स, टूर अमेरिका इंक., टूर्स लिमिटेड, ट्रैवल ओरेगन, यूनीवर्सल ओरलैंडो रेसोर्ट्स, विजि़ट कैलीफोर्निया, विजि़ट फ्लोरिडा, विजि़ट ऑरलैंडो और विजि़ट टंबा बे के प्रतिनिधि शामिल थे।