खेल और वो भी ओलंपिक से इतर कुछ भी नहीं जो इतने खूबसूरत तरीके से अलग-अलग देशों व संस्कृतियों के लोगों को एक साथ लाकर खड़ा कर सके। इस बार सेहरा लंदन के सर है और आगाज भी हो चुका है। लेकिन अभी कुछ दिन हैं और अगर आप लंदन जाने की योजना बना चुके हैं या बना रहे हैं तो आपके लिए हैं कुछ टिप्स- गोल्ड मैडल जीतने के तो नहीं, लेकिन लंदन में ठाठ से सैलानी बनकर घूमने के।
1. लंदन में कैसे करें तफरीह
ओलंपिक के समय लंदन में घूमने के लिए दो चीजें आपको चाहिए होंगी- एक तो ओइस्टर कार्ड और दूसरा, अच्छे वॉकिंग शूज। जिन लोगों के पास किस्मत से किसी दिन के ओलंपिक इवेंट का टिकट है, वे उस दिन पब्लिक ट्रांसपोर्ट में मुफ्त सवारी कर सकते हैं। लेकिन अगर आपके पास नहीं है तो ओइस्टर ट्रांजिट पास ट्यूब ट्रेन, बस, ट्राम व नेशनल रेल सेवा में सफर करने के लिए सबसे किफायती तरीका है। किराये में बचत के अलावा इससे हर जगह कतार में खड़े होने की जहमत से भी मुक्ति मिल जाएगी। और यदि आप पैदल चलने की हिम्मत दिखा दें तो शायद सफर का वक्त भी बचा लें और ट्यूब में सफर करने के इच्छुक सैलानियों की भीड़ से भी खुद को बचा लें। किराये का खर्च बचेगा, सो अलग। मध्य लंदन की ज्यादातर जगहें नजदीक हैं और साइकिल व पैदल रास्तों से अच्छे से जुड़ी हुई हैं। बस पांवों में अच्छे वॉकिंग शूज हों, तो पैदल चलते हुए लंदन के नजारे दिखेंगे, वो बोनस। तिसपर भी आपका मन न पैदल चलने का है और न पब्लिक ट्रांसपोर्ट में जाने का तो बोरिस बाइक सबसे फिट है। इस साइक्लिंग स्कीम में शहर में चार सौ डॉकिंग स्टेशनों से कोई भी व्यक्ति, जिसके पास कोई क्रेडिट कार्ड हो, साइकिल किराये पर ले सकता है। लंदन में मीलों लंबे सुविधाजनक साइकिल ट्रैक हैं, उन पर साइक्लिंग का अलग ही आनंद है। और तो और, अगर साइकिल किराये पर लेने के बाद आपका सफर आधे घंटे से कम में खत्म हो जाता है तो आपको उसके लिए कौड़ी भी नहीं चुकानी होगी।
2. भीड़ को कैसे दें गच्चा
ट्यूब व बसों की भीड़ को गच्चा देने का तरीका हमने आपको बता दिया, लेकिन भीड़ से जुड़ी एक और चीज है, जिससे बचना लंदन में आपके लिए बहुत जरूरी है, और वो हैं पॉकेटमार। अपने कीमती सामान को बचाने के लिए कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है-
3. क्या ले जाएं, क्या छोड़ें
लंदन के बारे में कभी कोई अनुमान लगाकर नहीं चला जा सकता। पता नहीं कब धोखा दे जाए। एक ही दिन में चारों मौसम देखने की नौबत तो शायद न आए लेकिन यह बेहद मुमकिन है कि एक दिन तो आप केवल टी शर्ट पहनकर घूमें और दूसरे ही दिन दो-दो स्वेटर पहनने के बाद भी ठिठुरते घूमें। ऐसे में सामान की पैकिंग बेहद जटिल हो जाती है। इसलिए ओलंपिक का समय गर्मी का होने के बावजूद बेहतर होगा कि अपने साथ गर्म जैकेट व स्कार्फ वगैरह के अलावा छाता व रेनकोट भी जरूर रखें। कपड़े ऐसे पैक करें कि दिन के मौसम की जरूरत के मुताबिक कपड़ों की परतें आसानी से पहनी या उतारी जा सकें।
4. मुफ्त में ओलंपिक
अगर आपके पास ओलंपिक खेलों की किसी भी स्पर्धा का टिकट नहीं है तो भी निराश न हों। आपके पास दुनिया के कई शीर्ष एथलीटों को लाइव देखने का मौका है। कई स्पर्धाएं ऐसी हैं, जिन्हें आप लंदन की सड़कों पर देख सकते हैं- जैसे कि रोड साइक्लिंग, ट्रायथेलॉन, मैराथन, पैदल चाल और तीरंदाजी के कुछ रैंकिंग राउंड्स। भले ही आप कोई भी स्पर्धा, कहीं भी देखें, लेकिन कोशिश करें कि एक सैर ओलंपिक पार्क की भी कर लें। वहां जाकर आप खेलों के माहौल में तो डूब ही सकेंगे, वहां के शानदार शिल्प व डिजाइन को भी नजदीक से निहार सकेंगे।
5. और भी बहुत कुछ है
इतने सबके बाद भी अगर ओलंपिक व ओलंपिक की भीड़ से घबराहट होने लगे तो लंदन में सैर करने की बाकी जगहें तो हैं ही। लंदन के कई ऐसे म्यूजियम हैं जहां लोग कम जाते हैं। कई खूबसूरत पार्क हैं जहां पिकनिक मनाई जा सकती है। आप लंदन पास ले सकते हैं जो आपको लंदन के 55 आकर्षणों में टिकटों की भीड़ से बचाकर प्रवेश दिला सकता है। एडवांस टिकट और अपना समय चुनने की सुविधा होगी सो अलग।
लंदन में आने वाले दिन बेहद व्यस्त हैं। वहां जाने से पहले थोड़ी तैयारी कर लें तो फायदे में रहेंगे।
- घूमने गए हैं तो अपना सारा धन, कार्ड व पासपोर्ट वगैरह सब कुछ हमेशा अपने साथ न रखें। जरूरत का धन पास रखें और बाकी सब सामान होटल के कमरे में सुरक्षित छोड़ दें तो बेहतर।
- अपने साथ जो धन लेकर चल रहे हों, उसे भी एक ही जेब में न रखें, बल्कि अलग-अलग जेबों में बांटकर रखें ताकि जेब कट भी जाए तो कम से कम होटल वापस जाने लायक धन तो आपके पास बचा रहे।
- अपना पर्स व कार्ड पीछे वाली जेब में न रखें, बल्कि पेंट या जींस की आगे वाली जेब में रखें और समय-समय पर जेब को टटोलते रहें।
यह कभी न सोचें कि ऐसा मेरे साथ नहीं हो सकता, याद रखें कि जेबतराश बेहद हुनरमंद होते हैं।
3. क्या ले जाएं, क्या छोड़ें
4. मुफ्त में ओलंपिक
5. और भी बहुत कुछ है